मजेदार चुटकुले : पत्नी प्लाजो की जिद कर रही थी

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...



पत्नी प्लाजो की जिद कर रही थी, पति ने पिताजी का 36 मोहर की पैजामा रंगवा कर दे दिया, 


पत्नी खुशी जाहिर करते नहीं थक रही है, 

पिताजी पायजामा ढूंढते नहीं थक रहे हैं, 

और पति कोने में बैठा हंसते नहीं थक रहा है। 


गर्लफ्रेंड बनाने के बाद ही लड़कों को ये बात पता चलती है कि...पढ़िए धमाकेदार जोक्स


मास्टर जी - बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली

पीढ़ी बाघ और शेर नहीं देख पाएगी...!

.

.

पप्पू - अरे सर...! तो हम क्या करें...?

.

हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,

पर कभी शिकायत की हो तो बताओ...!



पढ़ाई और जिम हमेशा 'कल' से शुरू होते हैं...!

.

और

.

सिगरेट और शराब भी 'कल से ही' छोड़ी जाती है,

और इतना तो पता ही होगा कि 'कल' तो कभी आता नहीं है...!


एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे...

.

फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे...

.

अब तो समय वो है,

जब प्यार में लोग,

तोतले हो जाते हैं...!

.

'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'...!


पिता - तेरे रिजल्ट का क्या हुआ...?

.

बेटा - सर ने कहा है कि इसी क्लास में

एक और साल लगाना पड़ेगा।

.

पिता - साल तू चाहे 2-3 लगा ले,

पर फेल ना होना बेटा...!


पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या...?

.

.

.

पति - पता नहीं, मेरा तो पृथ्वी पर भी नहीं है...!


गर्लफ्रेंड बनाने के बाद ही अधिकतर लड़कों

को पता चलता है कि...

.

.

50 रुपये से ऊपर की भी Dairy Milk आती है...!


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का