महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली

 महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला
_______________________
 युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है
________________________
 अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
________________________
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
______________________
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता
________________________
 मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते
________________________
 पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था

 आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ
_______________________
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है
________________________
 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
_________________________
 ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई एब नहीं है
 पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
_________________________
 जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
 न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले...




Keywords : comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: सोनू ने रिंकी से कहा- तुम बहुत प्यारी हो, मिला धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

राजस्थानी पति घर लौटा

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से