जब पत्नी के द्वारा बनाई सब्जी की तारीफ सुन बेहोश हो गया पति...

हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर


आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...



क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा -

बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,

पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त...?

.

पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!

.

फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई...!





लड़की गिफ्ट की दुकान में काफी देर गिफ्ट देखने के बाद

एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा -

ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है...?

.

.

दुकानदार - मैडम जी ये आईना है...!





नौकरानी - मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए...!

.

मालकिन - अगर तू छुट्टी पर चली गई तो फिर

तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,

टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा,

उनको टाइम से दवाई कौन देगा...!

.

नौकरानी (शरमाते हुए) - अगर आप कहें तो

मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...!





शिक्षक - बच्चों क्या तुम जानते हो कयामत कब आएगी...?

.

संजू - हां सर...

.

शिक्षक - तो बताओ कब...?

.

संजू - जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा….!





पति - आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है...!

.

.

पत्नी - चुपचाप खा लो... इसी सब्जी को

फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और

500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है...

और आपके नखरे ही अलग हैं...!

.

पति बेहोश...!

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

राजस्थानी पति घर लौटा

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से