जाट और अखबार वाले धमाकेदार बातचीत जो कर देगी आपको लोटपोट... पढ़िए मजेदार जोक्स

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 


तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...




दो चूहे पेड़ पर बैठे थे, नीचे से एक हाथी गुजरा।


.


एक चूहा हाथी पर गिर गया।


.


तभी दूसरा चूहा बोला - 'दबा कर रख इसको, मैं भी आता हूं।'






दो सहेलियां आपस में बात कर रही थी...!


.


पहली सहेली - पता है, अच्छा पति किसी को नहीं मिलता...!


.


दूसरी सहेली - तो फिर...?


.


पहली सहेली - मिले हुए को ही डांट-फटकार कर अच्छा बनाना पड़ता है...!





पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।


.


चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।


.


पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, 'तो फिर मैं इंकार समझूं।'





mous">


पत्नी - एक गेम खेलते हैं...!


.


पति - कौन सा गेम...?


.


पत्नी - अगर मैं कलर का नाम लूं, तो 


तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना


और फल का नाम लूं, तो दाहिने वाली दीवार को हाथ लगाना।


.


पति - अगर मैं जीत गया तो...?


.


पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर...!


.


पति (खुश होते हुए) - ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं...!


.


पत्नी - ठीक है तो शुरू करते हैं, 'ऑरेंज'


.


अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल...?






एक जाट भाई दिल्ली गए और रेलवे स्टेशन


पर अखबार वाले से कहा -


भाई एक अखबार देना...!



अखबार वाला - हिंदी या अंग्रेजी..?


.


जाट - भाई कोई सा दे दे,


मने तो रोटी लपेटनी है...!




Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले