मजाक मजाक में ! 69500 शिक्षक भर्ती में शामिल चाचा

एक नव युवक TV पर न्यूज़ देख रहा था, परिवार के साथ.


 न्यूज़ देखते देखते बोला *"BJP बहुत अच्छा काम कर रही है."*  बगल में उसके पिता जी *शिक्षामित्र बैठे थे,* उठे, और दो थप्पड़ लड़के को जड़ दिए. बच्चा रोने लगा, आवाज सुनकर, *चाचा जी अनुदेशक* आये । सारा घटना की जानकारी ली, बोले 17000 का आदेश के बावजूद, 7000 मिल रहा है , और तू गुणगान कर रहा है, 2 तमाचा दिया,कस के ।

लड़का और तेज से रोने लगा, आवाज सुनकर *मम्मी कस्तूरबा गांधी फुल टाइम टीचर*, आयी. सारी बाते सुनी, गुस्सा होकर चार तमाचा लगा दी, बोली ₹ 30000 मिलते थे, घटाकर 7000 सैलरी कर दी गयी ।

तभी भैंस का दूध दुहने की बाल्टी लेकर *दादी अम्मा आयी,*  सारी बात सुनी,  और एक बाल्टी कसके लड़के को मारा बोली , पता है एक किलो, 2 किलो दूध बेचती हूँ, अब मुझे भी Rgistration, टैक्स आदि करना पड़ेगा । 


आवाज सुनकर बड़े भाई  B.Ed टेट 2011 आए और नान स्टाप 20 तमाचे लगाए बोले इसको जिताने में मैंने तन मन धन लगा दिया और उसने वादा भी किया सरकार बनते ही तुम लोगों को नौकरी देंगे जो कि बहुत ही बड़ा जुमलेबाज निकला झूठा गद्दार

तभी शोरगुल सुनकर, *69500 शिक्षक भर्ती में शामिल चाचा* आ गए, बोले,दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहा हूँ ।

अब पहले पेज पर पढ़ने को मिला, *5 साल संविदा,*  फिर स्थायी, और पीटना शुरू कर दिया ।

लड़के ने हाथ जोड़कर कहा मरते दम तक दोबारा,

.

.

.

ऐसी गलती नही करूँगा,

😀😀😀😀💖😀😀

*मात्र हास्य  के लिए ।*

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का