जब पप्पू ने बताया- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? सुनकर मास्टर जी हुए बेहोश
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी - जम मैं शादी करके यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं... ऐसा क्यों?
.
.
.
पति - हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं...!!!
परम सत्य ज्ञान...
जरुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो...
.
क्योंकि...
.
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो...
लेने के देने पड़ जाएंगे...!!!
पप्पू जंगल से जा रहा था,
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया...
.
.
.
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला -
भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता!!!
मास्टर - संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
.
.
.
पप्पू - गुरुजी... संस्कृत तो छोड़िये,
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते!!!
एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS
इंग्लिश की कहावत 'Behind every great daughter is a truly amazing father' यानी हर महान बेटी के पीछे वास्तव में एक अद्भुत पिता होता है। कहा जाता है, बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं, ऐसे में हर पिता इच्छा होती है कि उनकी बेटी पढ़- लिखकर भविष्य में आगे बढ़ें। आज देश भर में 'डॉटर्स डे' मनाया जा रहा है, इस मौके पर हम आपको एक पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को IAS बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। आइए जानते हैं उनके बारे में/ इसी साल यूपीएससी 2019 का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी किया गया, जिसमें पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान का नाम था। उन्होंने इस परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल की थी। ऐश्वर्या के लिए ये सफर आसान नहीं था, लेकिन इस जर्नी में उनके पिता कर्नल अजय कुमार ने पूरा साथ दिया। आजतक डॉट इन से खास बात करते हुए कर्नल अजय कुमार ने बताया, कैसे उन्होंने अपनी मॉडल बेटी की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाई। वर्तमान में कर्नल अजय NCC तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। अजय कुमार ने कहा, एक पिता की जान उ...
Comments
Post a Comment