Jokes : जब पापा ने बेटे से कबूतर पर वाक्य बनाने को कहा, आगे जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

 इंसान को हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए, क्योंकि दुनिया भी उसी के पास आती है जिसका चेहरा हंसता मुस्कुराता है। हंसने के


बहुत से तरीके हैं। आप किसी पार्क में चले जाइए, बच्चों के साथ खेलिए और भी बहुत सारे तरीके हैं। 

हम कोई कॉमेडी वीडियो देखते हैं या फिर कुछ ऐसा पढ़ते हैं जिससे हमें हंसी आए। हम हंसने के लिए चुटकुले भी पढ़ते हैं। 

तो आइए चलते हैं हंसने के सफर में और पढ़ते हैं खिलखिलाने के लिए चुटकुले।

पापा- बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…

रवि – शाम को पी हुई दारू, Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…


वोटर :- ये जो स्याही लगाते हो कितने दिन में निकल जाती है,,,,,,,

मतदान कर्मचारी: करीब 4 महीने तो लगते ही हैं,,,,,,,

वोटर:( अपना सिर आगे करते हुए) सर इसे मेरे सिर में लगा दो। डाई सिर्फ 15 दिन में उतर जाती है। 





मोनू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ

जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!

वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!


 




सोनू एक दारू की दुकान पर गया और दारू की बोतल मांगने लगा 

दुकानदार: दारू खत्म हो गई है कल आना। 

सोनू: लेकिन मुझे दारू आज ही चाहिए।

दुकानदार: भाई गुस्सा क्यों होते हो,शांति से बात करो,,,,,

सोनू: तो ठीक है बुलाओ शांति को,,,,,,,,,





साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?

जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..

साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं

जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?



मोनू  शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई

पुलिस - बाहर निकल बे

मोनू - माफ कर दो साहब 

पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाता है। 

मोनू - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का