Jokes : सुहागरात को पत्नी की घूंघट उठाकर संता ने कही ऐसी बात, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 जिस प्रकार से इंसान को स्वस्थ रहने के लिए अच्छे खान-पान


की जरूरत होती उसी प्रकार से इंसान के लिए हंसना भी बेहद जरूरी है। 

अगर इंसान को अपने शरीर को स्वस्थ रखना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हसंने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है। 

इंसान से मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियां भी दूर रहती हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान के लिए एक दवा की तरह हैं जो हंसाने में मदद करते हैं। 

इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 


रमेश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? 


सुरेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था 


रमेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? 


सुरेश- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”






सुहागरात को पत्नी की घूंघट उठाकर पप्पू रोमांटिक अंदाज में बोला...


पप्पू-हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है


पप्पू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड लगो है का...


पप्पू बेहोश






चिंटू अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है? 


दोस्त- नहीं पता, बताओ कब? 


चिंटू- जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले। ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो। 







इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? 


लड़का- हां 


बॉस- कुछ बोल के दिखाओ 


लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन! 


बॉस बेहोश





साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।


जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..


साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं


जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है