Jokes: मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 जिस तरह इंसान के लिए नियमित खाना पान जरूरी है ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए।


हंसने के लिए किसी खास वजह की आवश्यकता नहीं होती है। 

अगर आप मानसिक तनाव और चिंता से बचना चाहते हैं, तो बिना वजह भी हंसा करें। हंसने से आप मन प्रसन्न रहता है जिससे आपके घर में खुशहाली रहती है। आज कल चलन में फेक लाफ्टर थैरेपी भी है। 

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 


मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?


दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि


डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...


अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।


डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।


हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!







मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं


पप्पू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो


मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया


पप्पू- मिस्त्री ने


मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया


पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा।




खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...


डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...


यह देख लड़की का प्रेमी बाला...


यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।






राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?


रमेश- गूगल डार्लिंग


राकेश- ये कैसा नाम हुआ।


रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।




पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना।


पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है