Jokes: संता को शादी के लिए पंडितजी ने बताया गजब का उपाय, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

 मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें। जोक्स और चुटकुले दुखी इंसान को भी हंसा देते हैं।


 एक से बढ़कर वायल जोक्स हैं जिनको पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी हंस दे। हम आपके लिए ऐसे ही धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...



संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।

हर बार शादी होते होते टूट जाती।

सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-

पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।

पंडित जी ने कहा-

.

.

शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

रमेश- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है? 


सुरेश- मैं जा रहा हूं।


रमेश- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते। 






किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया, एक बच्चा ये देख रहा था, 


उसने अपने पिता से पूछा- पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं? 


पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं...






एक शराबी दूसरे शहर गया...वहां उसे शराब की तलब लगी... शराबी शराब खरीदने पहुंच गया... 


शराबी- एक बोतल विह्सकी देना... 


दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते... 


शराबी- तो दुकान क्यों खोली है... इसमें शराब क्यों रखी है? 


दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है। 


शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे... दुकानदार बेहोश...






पति-पत्नी की लड़ाई हो गई... 


पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया.. 


पत्नी गुस्से में- जहर... 


पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना.

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का