पति ने पत्नी से पूछा- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, जवाब सुनकर पति बेहोश, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...? 


मुझे फेसबुक पर डालनी थी...! 


पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!


पति बेहोश




लड़का- क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? 


लड़की- मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?





पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?


पति- 98, 


चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?


पति- श्री देवी


पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है...


पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?


पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?  


चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा...





पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?


चिंटू- पापा 80% आये है।


पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?


चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।


दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल






संता- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? 


बंता- सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल 


सबसे लास्ट में बिल आया।

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है