Jokes: जब भिखारी कार में बैठी आंटी से भीख मांगने लगा ........ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।
 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


पप्पू - मम्मी, आपको वो प्लेट याद है,
जिसकी आपको हमेशा फिक्र लगी रहती थी कि
कहीं वो टूट न जाए?

मम्मी - हां, क्यो?

पप्पू - आपकी चिंता खत्म हो गई है।


पति ने बीमार पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया।

डॉक्टर (पति से पूछा) - क्या आपका और आपकी पत्नी 
का ब्लड ग्रुप एक ही है?

पति - बिल्कुल होगा, 14 साल से ये मेरा खून जो चूस रही है।



शादी के बाद I Love You की जगह

मैं खाना बना देता हूं कह दिया करो

फायदे में रहोगे।


मोबाइल कंपनियां अगर सच बोलने
लग जाएं कि जिससे आप संपर्क 
करना चाहते हैं वह जान बूझ कर
फोन नहीं उठा रहा है तो भाई
दंगे हो जाएंगे।






एक आदमी ने पप्पू से पूछा - भैया
ये रास्ता किधर जाता है?

पप्पू - ये रास्ता बर्बादी की तरफ जाता है।

उसने फिर पूछा - वह कैसे?

पप्पू - इसलिए कि इस रास्ते से मेरी बरात आई थी।


भिखारी ने कार में बैठी एक आंटी 
से कहा - मेमसाब भगवान
के नाम पर 100 रुपये दे दो...

आंटी पैसे देने के बाद बोली,
पैसे तो ले लिए अब दुआ तो देते
जाओ?

भिखारी - कार में तो बैठी है मोटी,
अब क्या रॉकेट पर बैठेगी।








Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है