आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है, तो यहाँ से शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 


तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!

हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।


पति छह पैकट दूध ले आया।

पत्नी - छह पैकेट दूध?


पति - हां छह पैकेट ही लाया हूं,

क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे...!!!


परम सत्य ज्ञान...


ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे

और शाम को वापस आते वक्त भी कुत्ता सोता हुए दिखे

तो समझ जाना 'जिंदगी कुत्ते से बदतर है'!!! 


रात में बिजली नहीं थी और पप्पू का सिगरेट पीने का मन हुआ...


उसने मोमबत्ती लेकर सब जगह माचिस ढूंढी, लेकिन कहीं नहीं मिली!


आखिर में उदास होकर पप्पू मोमबत्ती बुझाकर सो गया...!!! 



खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए। 


गप्पू - फिर क्या करना चाहिए? 


पप्पू - थोड़ी देर फेसबुक और व्हाट्सएप भी चलाना चाहिए...!!!


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है