बाजार में पप्पू को एक बेहद खूबसूरत महिला दिखी...

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


------------------------------------------


1. बाजार में पप्पू को एक बेहद खूबसूरत महिला दिखी...


पप्पू खड़ा होकर उसे देखता ही रह गया...


तभी वो उसके आई और बोली - भाई साहब, 

दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,

मुंह तो बंद कर लो...!!!


2. एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...

ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है? 


महिला - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई...


ऑपरेटर (हंसते हुए) - तो इसके लिए आप एंबुलेंस

बुलाना चाहती हैं? 


महिला - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,

उन्हें हंसना नहीं चाहिए था...!!!


3. चेन स्नैचिंग वाले महिला के गले से 

हार खींच कर ले गए...


अगले दिन महिला बहुत ज्यादा दुखी हुई...

हार के लिए नहीं, अखबार वालों ने छाप दिया-

वृद्ध महिला के गले से हार छीन भागे चेन स्नैचर...!!!


4. अर्थी से मुर्दा भी उस वक्त खड़ा हो गया...

.

जब...

.

पीछे से रोती हुई पत्नी बोली कि...

मैंने कभी भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं दी...!!!


5. गिरा दूंगा हर वो दीवार जो...

.

तेरे मेरे बीच में आएगी...

.

क्योंकि मेरा एक दोस्त...

.

जेसीबी चलाता है...!!!


6. पति - डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है। 


पत्नी - अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,

लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी...!!! 


पति बेहोश...


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Jokes : पत्नी की सहेली मिलने आई...! और फिर........ पढ़ें मजेदार चुटकुले

चिढ़ो मत--गुस्सा मत करो!

Sweet Love Letter