अचानक रामू की बीवी को सर्दी लगने लगी

         एक बार रामू अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था। अचानक रामू की बीवी को सर्दी लगने लगी तो उसने रामू से खिडकी बंद करने के लिए कहा।
रामू खिडकी के पास गया और खिडकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिडकी बंद नही हुई।

तभी अचानक एक बूढ़ा जो सामने की सीट पर बैठा था, खिडकी के पास आया और एक झटके मे ही खिडकी को बंद करते हुए रामू से बोला, “बेटा कुछ खा लिया करो”।
थोडी देर बाद रामू की बीवी रामू से बोली, मुझे गर्मी लग रही है वो खिडकी खोल दो।

रामू खिडकी के पास गया और खिडकी खोलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी रामू असफल रहा। तभी वही बू़ढ़ा उठा और एक झटके मे खिडकी खोलते हुए वही बात दोहराई, “बेटा कुछ खा लिया करो”।
रामू को इस बात से शर्म महसूस हुई और उसने बदला लेने की सोची,,,,,,,,,,






keywards ; jokes,share,story,massage

    Comments

    Popular posts from this blog

    कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

    एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

    Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

    मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

    JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

    Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

    जारी था एक खेल कहने-सुनने का