राजनीती के चक्कर में आपसी सम्बन्ध बर्बाद न करें

प्रिय मित्रों,

राजनीती के चक्कर में आपसी सम्बन्ध बर्बाद न करें.

अगर आपका कोई साथी आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वो देशद्रोही हैं.

सरदार भगत सिंह कम्युनिस्ट विचारधारा रखते थे, बिस्मिल आर्यसमाजी थे.....और दोनों देशभक्त थे.

जब आपको खून की जरूरत होती है तो किसी पार्टी का नेता खून देने कभी नहीं आता.......हाँ, दोस्त या पड़ोसी जरूर आ जाता है.....

जो आपके लिए खून दे सकता है......उससे वोट पर बहस न करें.....

कहीं ऐसा न हो कि आप तर्क तो जीत जाएँ.......और सम्बन्ध हार जाएँ...

धन्यवाद!


Keywords : comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी

Jokes: संता को शादी के लिए पंडितजी ने बताया गजब का उपाय, जानकर हो जाएंगे लोटपोट