Jokes : बस स्टैंड कर खड़ी एक खुबसूरत लड़की को देख एक नवजवान लड़का बोला – ‘चाँद तो रात में निकलता हैं आज दिन में कैसे निकल आया?
आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की। आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है…? पत्नी- वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न….! पति- तो नमक क्यों नहीं डाला….? पत्नी- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते….!! बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए…. बच्चा- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है….? मम्मी- ये तेरे पापा हैं…! बच्चा- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं….!! पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी….! पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी…! पति- तो अब क्या हुआ…? पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई….. मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया…!! पप्पू- पापा जल्दी नीचे चलो, मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है…! संता- अरे तो उनको अंदर बुलाओ…!पप्पू- बुला लिया…! संता- अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं….? पप्पू- मैंने पूछा वो बोली नहीं बनानी आती…. मुझे ही बना के पिलानी पड़ी…!! गोलू ऑफिस से वापस आया...