यमराज:- इसे जहां से लाए हो वहीं छोड़ दो, मैं इसके बारे में ब्रह्मा जी से बात करता हूं।
😃😃😃 एक व्यक्ति मरने के बाद उपर गया। यमराज ने उसे सज़ा देने के लिए एक ठंडे मकान में रखा जहां तापमान -4° था। वह आदमी उसमें से हंसता हुआ बाहर आया। 😛😛 फिर यमराज ने उसे एक ऐसे मकान में रखा जहां का तापमान 50° था। 🤦♀️🤦♀️ वह आदमी उसमें से भी हंसते हुए बाहर आया। 🙁🙁 अब यमराज ने उसे....... एक जहरीली गैस के चैंबर में बंद करवा दिया। 😎😎 हद तो तब हो गयी जब वह व्यक्ति उस जहरीली गैस के चैंबर में से भी हंसते हुए बाहर आया, और बाहर आते ही यमराज से प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची के बारे में वार्ता लाप करने लगा। 😛😛 यह देख यमराज को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने चित्रगुप्त से पूछा कि ये प्रेरणालक्ष्य, प्रेरणा सूची किस बला का नाम है?? 🤔🤔 इस मनुष्य पर किसी चीज़ का असर क्यों नहीं हो रहा?' चित्रगुप्त उसका रिकॉर्ड देखकर बोले- 'महाराज, यह आदमी उत्तर प्रदेश का सरकारी शिक्षक है। सब यातनाएं झेलकर हर तरह से डेवलप हो चुका है। यह उत्तर प्रदेश के हर मौसम में दिन रात ड्यूटी करता है। इसका खाने और सोने का कोई टाइम नहीं होता। सर्दी में कुल्फी खा सकता है, ठंडा पानी पी सकता है। भयंकर गर्मी में गर्म...