Posts

Jokes : पप्पू ने बताया- कुंवारे और शादीशुदा के बीच का ऐसा अंतर... जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Image
टीचर स्टूडेंट से लेकर भिखारी पर बने ये चुटकुले बेहद ही मजेदार हैं। इसके साथ ही इन लेटेस्ट और Funny Chutkule को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए फिर पढ़ते हैं इन धमाकेदार चुटकुलों को, जो आपको ठहाके लगाने को मजबूर कर देंगे। 1. पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं? पति - पगली ऑल आउट पी ले। छह सेकंड में काम शुरू। 2. कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी। पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो। दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा , जरा अपनी झाड़ू दे दो... मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो। 3. चिंटू और मिंटू बात करते हुए चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं? चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी। 4. टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े... इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? पप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है... 5

राजस्थानी पति घर लौटा

 "30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा पत्नी - मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो पति~ तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपने साथ ले गया था।

Jokes : टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है? चिंटू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Image
 अगर आप ऐसी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो आपको हर दिन थोड़ा समय निकाल के हंसना चाहिए। नियमित रूप से हंसने से आपको कभी भी अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन की शिकायत नहीं होगी।  हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारियों से निपटने में मदद मिलती है। हंसते समय हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, जिससे हमारे शरीर को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है।  ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...   टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है?  राहुल- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर, वह मेरा सगा भाई है। टीचर- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ?  राहुल- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन हैं। बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था। संता – क्या यह कुत्ता वफादार है? बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चुका हूं, ये इतना वफादार है कि हर बार मेरे पास वापस आ जाता है। एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं। ये तुम्हें किससे मिले हैं, मम्मी या प

Jokes: बच्चों ने गुरुजी को बताया चेन्नई शहर के नाम का असली मतलब, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!

Image
 हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसीलिए समय व्यर्थ न करते हुए नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़ें और खुश रहें।  गुरुजी – बच्चो मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ? बच्चा – चेन्नई। गुरुजी -बिल्कुल सही जवाब. अब मुझे बताओ कि चेन्नई ये नाम क्यो रखा गया ?? बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते हैं। और लुंगी को पैंट की तरह चेन नही होती, इसलिए (चेन नहीं) चेन्नई नाम रखा गया। बाबा- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए ? युवक- बाबा पैसा। बाबा- पैसे को साइड में रखो , अब बताओ क्या चाहिए ? युवक- बाबा साइड में रखे पैसे।  अंकल – बेटा क्या करते हो? शख्स – अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ? शख्स – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – तू है क्या? शख्स– अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का, आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’ अंकल बेहोश  पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.... पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा चिंटू? चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश, तुम पिता होने का हक खो चुक

Jokes: पत्नी ने पति से कहा- मैं एक महीने के लिए अपनी मम्मी के घर जा रही हूं, मिला मजेदार जवाब

Image
 एक छोटी सी मुस्कान आपको गंभीर बीमारियों से दूर रख सकती है। सिर्फ यही नहीं हंसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। हमेशा खुश रहने वाला व्यक्ति ज्यादा सालों तक जीवित रहता है।  इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। हंसने के लिए आप कोई कॉमेडी मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं। हम हंसने में इनकी मदद ले सकते हैं।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला....  परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं...? पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया - सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता करता है। आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है, जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है। कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...! पत्नी - मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं...! यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन पत्नी को दिखाने के लिए बोला - मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा...! पत्नी बो

Jokes: सोनू ने रिंकी से कहा- तुम बहुत प्यारी हो, मिला धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

Image
 शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन और व्यायाम करते हैं। ऐसे में यदि हम समय-समय पर हंसी मजाक नहीं करते हैं तो सब बेकार हो जाता है।  अगर हम रोज खुलकर हंसते है तो इसका हमारे शरीर पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हम अच्छा सोचते भी हैं।  डॉक्टरों का भी कहना है कि हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। ऐसे में चुटकुले हंसने में हमारी काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए नए चुटकुले लाए हैं जो आपको खूब हसाएंगे। ये मजेदार चुटकुले आपको लोटपोट कर देंगे। चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला... चिंटू डॉक्टर के पास जाता है--  चिंटू - डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ? दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!! शादीशुदा आदमी से उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछा,,,,,,,, चाहोगे मुझे कब तक, आदमी ने भी मुस्कुराके कह दिया मेरी

Jokes: टीचर ने बच्चों से पूछा- शून्य की खोज किसने की? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Image
 अगर हमको सेहतमंद रहना है तो हंसने और हंसाने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए। हमें पूरे दिन में एक समय ऐसा तय करना चाहिए जब हम अपनों के साथ खुलकर हंस सके।  ऐसे में हंसी-मजाक करने का सबसे आसान तरीका है जोक्स और चुटकुले पढ़ना। इसीलिए हम आपके लिए रोज लाते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सफर........ पिंटू - एक दिन हलवाई की दुकान पर गया और जी भरकर जलेबी खाई... दुकानदार- अरे कहां जा रहे हो जलेबी के पैसे तो देते जाओ... पिंटू - पैसे तो नहीं हैं मेरे पास... फिर क्या दुकानदार ने पिंटू को जमकर धोया... पिटाई होने के बाद पिंटू बोला...अगर इतने में ही मिलती हैं तो इसी भाव एक किलो जलेबी और तोल दो... दुकानदार बेहोश... मास्टर जी- बताओ शून्य की खोज किसने की थी... बच्चा- आलिया भट्ट, आलिया भट्ट... मास्टर जी गुस्से में मुझसे मजाक करते हो... तभी एक लड़का बोला...सर वो तोतला है आर्यभट्ट कह रहा है... पति-पत्नी की लड़ाई हो गई... तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हूं... पति ने मैच देखते हुए कहा...और