Jokes : टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है? चिंटू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 अगर आप ऐसी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो आपको हर दिन थोड़ा समय निकाल के हंसना चाहिए। नियमित रूप से हंसने से आपको कभी भी अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन की शिकायत नहीं होगी। 


हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारियों से निपटने में मदद मिलती है। हंसते समय हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, जिससे हमारे शरीर को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है। 

ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...  

टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है? 
राहुल- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर, वह मेरा सगा भाई है।
टीचर- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ? 
राहुल- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन हैं।




बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चुका हूं, ये इतना वफादार है कि हर बार मेरे पास वापस आ जाता है।



एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं।
ये तुम्हें किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से..?
लड़की ने उत्तर दिया – जहां तक मेरा ख्याल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं क्योंकि उनके सर के सारे बाल गायब हैं।


सिपाही - चल भाई, तेरी फांसी का समय हो गया।
कैदी - पर मुझे तो फांसी 10 दिन बाद होने वाली थी?
सिपाही - जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले।



मालिक को काफी देर से मच्छर परेशान कर रहे थे, तो नौकर से कहा: मच्छर मार दो!
नौकर आलस में था।
थोड़ी देर बाद भी मच्छर वैसे ही गुनगुना रहे थे।
मालिक ने फिर नौकर से पूछा: मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर ने मालिक से कहा: मच्छर तो मार दिए, ये तो उनकी विधवा पत्नियों के रोने की आवाज़ है।



मास्टर जी: इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना।
स्टूडेंट: पत्नी को मायके जाने से रोकना।
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे कि बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं।


पत्नी ने नया फोन लिया।
अपने पति को सरप्राइज देने के लिए किचन में जाकर फोन किया।
पत्नी: कैसे हो जानू
पति: हां डार्लिंग, बाद में फोन करता हूं अभी वो चुड़ैल किचन में है।

 

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का