Jokes: पत्नी की बातें सुनकर जब पति की बढ़ गई मुश्किलें......पढ़ें मजेदार चुटकुले

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।


 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


 



एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा - अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं, तो आपको कैसा लगेगा...?

.

पति मन ही मन बहुत खुश हुआ...!

.

उससे रहा नहीं गया और उसने तपाक से बोल दिया - मुझे बहुत अच्छा लगेगा...!

.

फिर क्या था...

.

पत्नी सोमवार को नहीं दिखी...

मंगलवार को नहीं दिखी...

बुधवार को नहीं दिखी...

गुरुवार को भी नहीं दिखी...

.

शुक्रवार को जब आंखों की सूजन कम हुई, तब जाकर थोड़ी-थोड़ी दिखी...!



ट्रैफिक पुलिस - चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए...

.

युवक - याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु

.

ट्रैफिक पुलिस - अब की बार छोड रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं...!






कैसी माया है दुनिया की...

.

केले खाने से हडी मजबूत होती है।

.

और

.

केले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है...!



पत्नी -  मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या...?

.

पति - नहीं फेंक दे, क्या दान करना...?

.

पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे...!

.

पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी...!



आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा - क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं...?

.

पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा- बिल्कुल भी नहीं...!

.

पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा- ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो...

मैं आइसक्रीम खाऊंगी...!

.

स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा - "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूं...!"








Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का