मजेदार जोक्स : स्टूडेंट ने टीचर को दिया धमाकेदार जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट..

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


पत्नी खाना खाते हुए पति से..

अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!

पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है

यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!

पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,

सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक करवाएगी..

दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो...

मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।


पति ने पत्नी को मैसेज भेजा- 

मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।

तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो

और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’

पत्नी ने रिप्लाय किया-

मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।

पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे...


पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए 

पापा : वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ,

बेटा : आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिए ना,

दे..चप्पल..पे..चप्पल



पत्नी: कल जो भिखारी आया था, बहुत बत्तमीज है!

पति: क्यों?

पत्नी: कल उसको खाना दिया था और आज

मुझे किताब देकर गया है...

'खाना पकाना सीखें'


टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..

स्टूडेंट :- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.

टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ

स्टूडेंट : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..




Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का