बालक जिद पर अड़ गया


एक बालक जिद पर अड़ गया
बोला की "मिर्ची" खाऊंगा…
घरवालों ने बहुत समझाया
पर नहीं माना !!
हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
वे जिद तुड़वाने में महारथी थे…..
गुरु के आदेश पर "मिर्ची" मंगवाई गई.
उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रखकर गुरु बोले, 
ले ! अब खा…
बालक मचल गया.. बोला-
"तली हुई खाऊंगा.."
गुरु ने "मिर्ची"  तलवाई और दहाड़े, "ले अब चुपचाप खा.."
बालक फिर गुलाटी मार गया
और बोला, आधी खाऊंगा…..
"मिर्ची"  के दो टुकड़े किये गये..
अब बालक गुरुजी से बोला,
पहले आप खाओ….तभी मैं खाऊंगा
गुरु ने आंख नाक भींच किसी तरह आधी "मिर्ची" निगली…
गुरु के "मिर्ची" निगलते ही
बालक दहाड़ मार कर रोने लगा
की आप तो वो टुकड़ा खा गये
जो मुझे खाना था..
गुरु ने धोती सम्भाली और
वहां से भाग निकले,
करना-धरना कुछ नहीं,
नौटंकी दुनिया भर की…
वो ही बालक बड़ा होकर
"अरविन्द केजरीवाल"
के नाम से मशहुर हुआ…






















keywards ;  Comments, Share, story,jokes 

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है