बालक जिद पर अड़ गया


एक बालक जिद पर अड़ गया
बोला की "मिर्ची" खाऊंगा…
घरवालों ने बहुत समझाया
पर नहीं माना !!
हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
वे जिद तुड़वाने में महारथी थे…..
गुरु के आदेश पर "मिर्ची" मंगवाई गई.
उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रखकर गुरु बोले, 
ले ! अब खा…
बालक मचल गया.. बोला-
"तली हुई खाऊंगा.."
गुरु ने "मिर्ची"  तलवाई और दहाड़े, "ले अब चुपचाप खा.."
बालक फिर गुलाटी मार गया
और बोला, आधी खाऊंगा…..
"मिर्ची"  के दो टुकड़े किये गये..
अब बालक गुरुजी से बोला,
पहले आप खाओ….तभी मैं खाऊंगा
गुरु ने आंख नाक भींच किसी तरह आधी "मिर्ची" निगली…
गुरु के "मिर्ची" निगलते ही
बालक दहाड़ मार कर रोने लगा
की आप तो वो टुकड़ा खा गये
जो मुझे खाना था..
गुरु ने धोती सम्भाली और
वहां से भाग निकले,
करना-धरना कुछ नहीं,
नौटंकी दुनिया भर की…
वो ही बालक बड़ा होकर
"अरविन्द केजरीवाल"
के नाम से मशहुर हुआ…






















keywards ;  Comments, Share, story,jokes 

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी