Jokes : टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है? चिंटू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

अगर आप ऐसी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो आपको हर दिन थोड़ा समय निकाल के हंसना चाहिए। नियमित रूप से हंसने से आपको कभी भी अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन की शिकायत नहीं होगी। हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारियों से निपटने में मदद मिलती है। हंसते समय हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, जिससे हमारे शरीर को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला... टीचर- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है? राहुल- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर, वह मेरा सगा भाई है। टीचर- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ? राहुल- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन हैं। बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था। संता – क्या यह कुत्ता वफादार है? बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चुका हूं, ये इतना वफादार है कि हर बार मेरे पास वापस आ जाता है। एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर...