Jokes : पत्नी बोली- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे..., पति का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं... पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे... पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया... पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं. पत्नी... हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे। 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी। साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती। जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हा...