Posts

Showing posts from November, 2021

Jokes : पत्नी बोली- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे..., पति का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Image
 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं...  पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे...  पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया...  पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं.  पत्नी... हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे। 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा  मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया  जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी। साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती। जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हा...

Jokes: पत्नी ने गुस्से में पति से कही ऐसी बात, सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Image
 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया, विषय था ‘आलस्य क्या है?’ एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा… “यही आलस्य है...”   एक आदमी मुर्गे का फर्म चलाता था उसने किसी फौजी रिश्तेदार को दावत पर बुलाया रिश्तेदार दो मुर्गे खा गया फिर भी उसका पेट नहीं भरा उसकी नजर और मुर्गों पर थी रिश्तेदार (आंगन में एक बूढे मुर्गे को देखकर)- देखो, ये मुर्गा किस शान से लड़खड़ा रहा है आदमी (चिढ़कर)- शान क्यों न हों? इसके दो बेटे एक फौजी अधिकारी की सेवा जो कर चुके हैं...   संता अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से ...

पति ने पत्नी से पूछा- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, जवाब सुनकर पति बेहोश, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Image
 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?  मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!  पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...! पति बेहोश लड़का- क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?  लड़की- मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा? पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था? पति- 98,  चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी? पति- श्री देवी पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हम...