जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा - अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं, तो आपको कैसा लगेगा...? . पति मन ही मन बहुत खुश हुआ...! . उससे रहा नहीं गया और उसने तपाक से बोल दिया - मुझे बहुत अच्छा लगेगा...! . फिर क्या था... . पत्नी सोमवार को नहीं दिखी... मंगलवार को नहीं दिखी... बुधवार को नहीं दिखी... गुरुवार को भी नहीं दिखी... . शुक्रवार को जब आंखों की सूजन कम हुई, तब जाकर थोड़ी-थोड़ी दिखी...! ट्रैफिक पुलिस - चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए... . युवक - याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु . ट्रैफिक पुलिस - अब की बार छोड रहा हूं, फिर कभ...