Jokes: पति ने बड़े प्यार से बोला- काश तुम शक्कर होती, पत्नी का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!! पत्नी का जवाब सुन कर पति बेहोश कर्मचारी फोन पर बाॅस से- सर, खूब बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस (फोन पर ही)- खुद ही डिसाइड कर लो, तुमको किस से बेइज्जती करवानी है दिन भर, मेरे से या पत्नी से...? कर्मचारी- ठीक है सर, मैं आ रहा हूं.. पप्प-गप्पू से- पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में, कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा। गप्पू: क्या? पप्पू- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब ...